लघुकथा की भाषिक संरचना / बलराम अग्रवाल
-
यह लेख मार्च 2024 में प्रकाशित मेरी आलोचनात्मक पुस्तक 'लघुकथा का साहित्य
दर्शन' में संग्रहीत लेख 'लघुकथा की भाषिक संरचना' का उत्तरांश है। पूर्वांश
के लि...
1 week ago
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं और बधाई...
26 जनवरी की ढेरों शुभकामनाएं
आपको भी बधाई सर उठाकर जीने के साठ साल पूरे होने पर
शंशाक जी किस भारतीय ने साठ साल तक सर उठाकर जीया है। मुगलाते में जीकर खुश क्यों रहते हैं। बाहर निकलिए। मीडिया ने जो सलूक आपके साथ किया वो भी इसी रिपब्लिक का छोटा सा अंश है। जहां पढ़े लिखे स्किल्ड लोगों का कोई ठिकाना नहीं है। सिफारिशी तानाबाना है जो मुगलों के काल से होते हुए अग्रेजो के काल में भी था। परमवीर चक्र भी सिफारिश पर दी जाती है। आप सर उठाके जीए होंगे। इसके लिए यकीन मानिए दिल से धन्यवाद। मैं भी आशा करता हूं कि हर भारतीय की किस्मत आपके जैसा हो।
shubhkaamnayen........