जब आदमी को कोई काम नहीं होता तो उसे कोई खुराफात सूझती है। बैठा-बैठा बोर हो रहा था तो सोचा कुछ नया करूं। मैं निकल पड़ा कुछ अजीबोगरीब चिट्ठों की तलाश में। मेरे मन में जो भी ख्याल आता गया मैं टाइप करता गया। कुछ ब्लॉग मिले कुछ नहीं। एक चीज़ मैंने नोटिस की वो ये कि ज्यादातर लोगों ने अच्छे-अच्छे नाम वाले डोमेन बुक कराकर ब्लॉग तो बना लिए हैं लेकिन वो उनमें एक्टिव नहीं है। ये गलत चलन है। अगर ब्लॉगिंग नहीं करनी तो ऐसा क्यों करते हैं, समझ से परे है। खैर मुझे कुछ अटपटे से ब्लॉग मिले जो इस तरह से हैं। ख़ास बात ये कि इनके मालिक सक्रिय नहीं हैं। इनने बस ब्लॉग शीर्षक दे रखे हैं या कुछ एक ही रोचक पोस्ट डाल रखी हैं। इन्हें देखें और लुत्फ उठाएं। लोगों ने ऐसे ऐसे ब्लॉग बना रखे हैं जिनके नामों की आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। इनमें से कुछ इस तरह हैं: कुत्ता, बिल्ली, गधा, पागल, माल, चालू आदि। लेकिन आप हैरान न हों। इस तरह के कई ब्लॉग नेट पर मौजूद हैं। मेरे पास ऐसे 80 से ज्यादा ब्लॉग्स की सूची है। लेकिन मैं उसे नहीं डालूंगा। अगर मस्ती करनी है तो लग जाइए ऐसे ही ब्लॉग्स की तलाश में। टाइम भी पास होगा और मनोरंजन भी हो जाएगा। लेकिन जाते-जाते मैं आपको सुझाव दूंगा कि निम्नलिखित ब्लॉग्स पर ज़रूर जाएं। हंसी आएगी बनाने वाले की सोच पर।
हां, मेरी सवाल पर सोच मत उठाना कि आखिर मेरे मन में ऐसे ब्लॉग्स के बारे में कहां से विचार आए....। भई मैं तो पत्रकार हूं, अपना तो काम ही है अनछुए पहलुओं और बातों को एक्सप्लोर करना। ये रहे लिंक-
बढि़या है। पड़ताल चालू रखें :)
टाइम पास के लिए अच्छी जानकारी है. हमारा पाला पड़ चुका है. आभार.
http://mallar.wordpress.com
घुमो भाई लेकिन थोडा बच कर, जब भी ऎसे ब्लांग पर जाओ तो पहले देखो को कोई बच्चा या मां बहन साथ मे ना बेठी हो, कई बार अच्छे नाम वाले ब्लांग पर कुछ कुछ होता है, इस लिये सम्भल कर.
धन्यवाद
आशा है ऐसे ही घूमते हुए हमारे ब्लॉग पर भी पहुँचेंगे !
घुघूती बासूती
फर्जी लोगो की खोल-खबर लेते-देते रहेँ.अच्छा लगा आपके ब्लोग पर आकर.
आपके द्वारा दी गयी जानकारी रोचक है
cool blog