दो भक्तों की कथा / बलराम अग्रवाल
-
"सर, आज की परिस्थिति में 'भक्त' और 'अंधभक्त' में क्या अन्तर है?"
"जो लोग एक खास खेमे का राग अलापते हैं, वे भक्त हैं और अपने खेमे से बाहर
वाले समस्त रागिय...
3 months ago
ये भी अजब बात है..मगर विवादित तो कहाये ही!!
बहुत खूब।
पढ़ी पंक्तियाँ आपकी अच्छा लगा है स्वाद।
डरना नहीं विवाद से जीवन एक विवाद।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
चलो कम से कम विवाद तो हुआ...विवाद नहीं होगा तो पहचान कैसे होगी...
अरे शशांक जी हम पहचान के लिए विवाद नहीं करते, फिर भी न जाने कैसे कमबख्त विवाद ही हमारी पहचान बन गए हैं...