बीबीसी के मुताबिक सचिन ने 'कानपुर' में हो रहे दूसरे वनडे में दोहरा शतक लगाया है। अभी तो बीबीसी ने इसे ठीक करके ग्वालियर कर दिया है लेकिन मैंने इसका एक स्नैपशॉट संचित किया है। आप भी देखिए... विश्वसनीय समझा जाने वाला स्रोत भरोसे के कितने काबिल है। इस तस्वीर पर क्लिक करें और पढ़ें
ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। मैंने देखा है कि बीबीसी के उपक्रमों में कई तथ्यात्मक त्रुटियां होती हैं।
ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। मैंने देखा है कि बीबीसी के उपक्रमों में कई तथ्यात्मक त्रुटियां होती हैं।
पारखी नज़र
मान गए- आपकी पारखी नजर और बीबीसी की रिपोर्टिंग दोनों को।.
चलो कम से कम सही तो कर दिया नहीं तो की तोसही भी नहीं करते है
बीबीसी की बीसी है ये
कोई बात नहीं आदर्श.. कई बार जल्दबाज़ी में गलतियां हो ही जाती हैं.. वो भी हमारी तरह मैच देखने में मशगूल होंगे.. हम टीवी वाले भी तो बहुत गलती करते हैं.. लेकिन आज तो जश्न मनाने का दिन है...
एक गलती से सब कुछ बदल जाता है .....मीडिया में ''गलती'' जैसे शब्द कि कोई जगह नहीं है .....बहुत बढ़िया प्रस्तुति